
कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने चुनाव के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कमांड हॉस्पिटल में भाजपा कार्यकर्ता अविजीत सरकार के शव का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया। उच्च न्यायालय ने कहा कि 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपनी होगी।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी हिंसा देखने को मिलनी थी जिसमें भाजपा के दफ्तरों में आग लगा दी गई थी और कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था। इन हिंसक झड़पों में भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार और होरोम अधिकारी की हत्या तक कर दी गई थी। अभिजीत सरकार ने तो फेसबुक पर लाइव करके टीएमसी कार्यकर्ताओं की गुंडई को पूरे देश को दिखाया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।