राज्यराष्ट्रीय

कोलाबा-सीप्ज मेट्रो लाईन का काम जल्दी शुरू होगा- वेंकैया

venkaiah-naiduमुंबई। आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र ने राज्य के लिए और बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना को आगे बढ़ाया है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि मुंबई में कोलाबा-सीप्ज मेट्रो परियोजना का शिलान्यास जल्द होगा। गुरुवार रात यहां वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो परियोजना की समीक्षा करने आए शहरी नायडू ने कहा, ‘‘हम जल्दी ही कोलाबा-सीप्ज मेट्रो परियोजना का शिलान्यास करेंगे।’’ इस 23,000 करोड़ रुपए की परियोजना को पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कार्यकाल में सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई थी लेकिन यह आगे नहीं बढ़ सकी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों मुंबई में जेएनपीटी सेज परियोजना और गुरुवार को नागपुर मेट्रो परियोजना का शिलान्यास किया। नायडू ने कहा कि मोदी सरकार पूरे शहर को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ना चाहती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भीड़-भाड़ न हो और शहर को प्रदूषण-मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि मुंबई बड़े मेट्रो नेटवर्क से अच्छी तरह जुड़े ताकि भीड़-भाड़ कम हो और प्रदूषण मुक्त हो। कोलाबा-सीप्ज मेट्रो परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। सरकार शहर के लिए दूसरी मेट्रो परियोजना पर भी विचार कर रही है।’’ मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण के नागपुर मेट्रो के शिलान्यास समारोह में गुरुवार को भाग नहीं लेने की घटना पर कटाक्ष करते हुए नायडू ने कहा, ‘‘विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य और केंद्र को मिलकर काम करना चाहिए।’’ कोलाबा-सीप्ज मेट्रो लाईन के बारे में उन्होंने कहा कि यह राज्य और केंद्र के बीच बराबर की भागीदारी वाला संयुक्त उद्यम होना चाहिए। उन्होंने इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए विशेष उद्देश्यीय इकाई बनाने का भी आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button