व्यापार
कोल इंडिया ने कर्मचारियों से कहा, विनिवेश मुद्दे पर सरकार से चर्चा करेंगे
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/103798-coal.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली : विनिवेश को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल की चेतावनी झेल रही कोल इंडिया के प्रबंधन ने गुरुवार को ट्रेड यूनियनों को आश्वस्त किया कि वे मामले को सरकार के समक्ष उठाएंगे।
चार ट्रेड यूनियों इंटक, एचएमएस, एटक तथा सीटू से संबद्ध कर्मचारी विनिवेश प्रक्रिया या दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी के निजीकरण की प्रक्रिया वापस लेने की मांग कर रहे हैं। यूनियनों ने 29 मार्च को एक दिन की हड़ताल : प्रदशर्न का नोटिस दिया हुआ है।