जीवनशैली

कोहनी और घुटने का कालापन दूर करेंगे ये देसी नुस्खें, जानिए

चहरे की सुंदरता का ख्याल तो सभी रखते हैं लेकिन अक्सर लोग कोहनी और घुटने पर ध्यान नहीं देते हैं। जी हां, इन वजहों से कोहनी और घुटने में कालापन होने लग जाता हैं। इसके लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले कई तरह के सौन्दर्य उत्पादों की मदद लेते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो कोहनी और घुटनों के कालापन को झट से दूर करने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

– सबसे लोकप्रिय घरेलू उपाय नींबू और मलाई का पेस्ट है। इसके लिए आपको सबसे पहले नींबू का रस और मलाई मिलाकर घुटनों और कोहनी पर लगानी है। नींबू के रस से त्वचा की गंदगी दूर होने के साथ कालापन भी दूर होता है।

– घुटने और कोहनी की सफाई के लिए एलोवेरा भी एक अच्छा विकल्प है। काले पड़े घुटनों और कोहनी पर नियमित रूप से इसके जेल का उपयोग करने से त्वचा के दाग-धब्बे साफ होते हैं।

– नारियल का तेल मॉइस्चराइजिंग गुण से भरपूर होने के साथ त्वचा के लिए एक अच्छा टॉनिक भी है। नहाने से पहले अपने पूरे शरीर और कोहनी एवं घुटनों पर नारियल तेल लगाए, इससे त्वचा मुलायम रहती है और कोहनी और घुटने की त्वचा पर गंदगी नहीं जमती।

Related Articles

Back to top button