कोहरे का कहर: सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत
लखनऊ: कोहरे की धुंध ने उत्तर प्रदेश में कोहराम मचा दिया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आज हुए भयानक सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। जिसमें चित्रकूट में छह लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि बाराबंकी में तीन की मौत हो गई। इसी तरह से संतकबीर नगर में एक युवक ने दम तोड़ दिया। बाराबंकी में बहराइच से लखनऊ जा रहे तीन लोगों की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए। संत कबीर नगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेलर में पीछे से डीसीएम ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें डीसीएम के खलासी संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। चालक फरार हो गया। चित्रकूट के मंदाकिनी पुल के समीप गुरुवार देर रात तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से टेंपो सवार छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं नौ लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों में चीख-पुकार मच गई। किसी तरह घायलों को टेंपो से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शुक्रवार को अमावस्या मेले के चलते गुरुवार शाम से जिले में अन्य जिलों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। गुरुवार देर रात करीब दस बजे रेलवे स्टेशन से डेढ़ दर्जन श्रद्धालु टेंपो पर सवार होकर कामतानाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। मुख्यालय के मंदाकिनी पुल के निकट टेंपो पहुंचा ही था तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कोहराम मच गया और लोगों की भीड़ जुट गई है। वहां मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायलों को किसी जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं नौ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में एक कानपुर देहात जिले का बताया जा रहा है।