कोहरे ने थामी रफ्तार, रेल संचालन पटरी से उतरा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत समूचे उत्तर भारत में जारी शीतलहर और कोहरे के कारण रेल संचालन अस्तव्यस्त हो गया है वहीं हवाई उड़ानो और सड़क यातायात पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा है। कोहरे ने स्वर्ण शताब्दी और राजधानी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लगा दिये हैं। करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ये गाडियां घने कोहरे के कारण रेंग रेंग कर चलने को मजबूर है जबकि अन्य ट्रेनों के संचालन के उथलपुथल होने का असर भी अतिविशिष्ट ट्रेनों पर पड़ रहा है। हालात इस कदर बिगड़ गये हैं कि सुबह की ट्रेन देर शाम तक और शाम की ट्रेन का दिन चढ़ने के बाद भी अता पता नही है। ट्रेन के इंतजार में यात्नियों से पटे प्रतीक्षालय और प्लेटफार्म रेल संचालन की बिगड़ी सूरत बयां कर रहे है। दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर कानपुर से गुजरने वाली लंबी दूरी की 80 से अधिक ट्रेन आज अपने निर्धारित समय से 20 घंटे तक विलंब से चल रही है जबकि जम्मू से हावड़ा एवं और देहरादून से हावड़ा को जोड़ने वाले रेलमार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गुजरने वाली करीब 75 से अधिक गाड़ियां आज 18 घंटे तक से विलंब से चल रही हैं।