ज्ञान भंडार

कोहरे ने रोकी उड़ान, जयपुर आने और जाने वाली आधा दर्जन फ्लाइट्स अटकी

fog-at-jaipur-airport_148जयपुर। जयपुर, दिल्ली और बेंगलुरू में कोहरे का असर हवाई उड़ानों पर पड़ा है। इसके कारण जयपुर आने और यहां से जाने वाली करीब आधा दर्जन फ्लाइट्स अटक गई हैं। यात्री या तो एयरपोर्ट के लाउंज में बैठे हैं या विमानों के अंदर बंद हैं। ये फ्लाइट्स हुई हैं प्रभावित…
– कड़ाके की सर्दी के बीच जयपुर, बेंगलुरू और दिल्ली में कोहरे का असर छाया हुआ है।
– यही कारण है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण पायलट विमान संचालित नहीं कर रहे।
– कम विजिबिलिटी में फ्लाइट्स को लैंड कराना और टेकऑफ कराना बेहद खतरनाक हो सकता है।
– ऐसी स्थिति में जयपुर से संचालित इन सभी फ्लाइट्स का संचालन फिलहाल स्थगित रखा है।
ये हुई प्रभावित
– दिल्ली से जयपुर आने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट का यहां एयरपोर्ट पर इंतजार हो रहा है।
– यह फ्लाइट दिल्ली से जयपुर आकर पुन: दिल्ली जाती है।
– इसके अलावा इंडिगो की दिल्ली से जयपुर आकर मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी अभी तक जयपुर नई आई है।
– साथ ही बेंगलुरू से इंडिगो की दो फ्लाइट्स यहां आने वाली थी, लेकिन वे भी प्रभावित हुई हैं।
– जयपुर से सुबह 5:30 बजे दुबई जाने वाली फ्लाइट भी रवाना नहीं हो पाई है।
– दिल्ली से जयपुर होकर कोलकाता जाने वाली फ्लाइट भी लेट हो गई थी।

Related Articles

Back to top button