ज्ञान भंडार

कोहरे ने लगाई रफ्तार में ब्रेक, जनवरी से रद्द हो जाएंगी 8 ट्रेनें

railकरनाल. हरियाणा सर्दी के मौसम के साथ ही ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर शुरू हो गया है. कोहरे की चादर अब रेल के पहिए की रफ्तार को धीमे करने लगी है. रेल विभाग ने भी किसी तरह के हादसों से बचने के लिए 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि 120 से ज्यादा ट्रेनों के चक्कर कम कर दिए हैं.

अमृतसर से दिल्ली चलने वाली 2 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. अधिकारियों की मानें तो कोहरे की वजह से ट्रेनें 24 घंटे तक लेट जाती हैं. जिनको मैनेज करने में विभाग को काफी दिक्कतें होती हैं. वहीं यात्रियों को भी काफी असविधाएं होती हैं.

जिसके चलते फैसला किया गया है कि कुछ ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया जाए तो दूसरे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों और ट्रेनों की लेट-लतीफी से काफी हद तक सुधारा जा सकता है. अंबाला डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक के मुताबिक 8 जनवरी से ये ट्रेनें रद्द कर दी जाएंगी.

गौरतलब है कि हर साल कोहरे की वजह ट्रेन हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जानें चली जाती हैं. हालांकि ट्रेनें में जीपीएस सिस्टम लगाने की बात काफी दिनों से हो रही है. लेकिन सरकारी सुस्ती के चलते ये काम पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button