ज्ञान भंडार
कोहरे ने ली नौजवान की जान, तेज रफ्तार भी बनी कारण


गांव नंदनोर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से आ रहे युवक को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर ट्रॉली भी आगे जाकर पलट गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान गांव नंदनोर निवासी सुनील के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।