कोहली और सचिन ने चुनी वर्ल्डकप 2019 के लिए भारतीय टीम, 2019 के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक ये टीम
मित्रों इस बात से तो आप सभी भलीभांति अवगत ही होगें कि आने वाले वर्ष 2019 में विश्कप होने वाला है, जिसमें 10 देशों की टीमें हिस्सा लेने वाली है। इस वजह से विश्वकप 2019 काफी रोमांचक रहने वाला है। विश्वकप 2019 के लिये भारतीय टीम अभी से तैयारियों में लग गई है, हालांकि अभी भारतीय टीम इंग्लैड दौरे में व्यस्थ चल रही है, पर इसी बीच कोहली और सचिन ने विश्वकप 2019 के लिये भारतीय टीम चुनी है, जिसके संबंध में आज हम अवगत कराने वाले है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि विश्वकप 2019 का पहला मुकाबला इंग्लैंड के वेल्स में आयोजित किया जाना है, जिसमें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मध्य खेला जाना है। वहीं अगर भारतीय टीम की बात की जाये तो इसका मुकाबला 5 जून 2019 को खेला जाने वाला है। विश्वकप 2019 को लेकर दो दिग्गज खिलाडि़यों द्वारा अलग अलग टीम चुनी गई है। जिसमें पहली टीम भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने चुनी है, तो वही दूसरी टीम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने चुनी है, जो कुछ इस प्रकार से है….
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर द्वारा चुनी गई टीम – विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल।
भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा चुनी गई टीम – विराट कोगली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, केदार जाधव, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जस प्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।हालांकि इस बात में तो कोई दो रॉय नही है, कि ये उपरोक्त दोनो टीमे काफी खरनाक साबित हो सकती है, फिर भी आप लोगों के अनुसार इन दोनो टीमों में कौन सी टीम विश्वकप 2019 के लिये सबसे अधिक खतरनाक साबित हो सकती है? इस संबंध में आप लोग कमेंट बॉक्स में अपनी महत्वपूर्ण रॉय हमे अवश्य लिखें।