
Virat Kohli ‘ugly girl’ video Viral: हाल ही में टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ के दौरान महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी के लिए टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज केएल राहुल को बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया है. जिसके बाद अब भी सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चाएं हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस में एक नई बहस छिड़ गई है, जिसमें यह चर्चा हो रही है कि पंड्या और राहुल का सस्पेंड होना सही था या गलत. इसी बीच एक यूजर ने विराट कोहली का पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली अपनी किसी डेट का जिक्र कर रहे हैं.
वीडियो को पोस्ट करते हुए वह यूजर BCCI से सवाल कर रहा है कि इस टिप्पणी के लिए बोर्ड अब कोहली को कितना लंबा बैन करेगा. इस इंटरव्यू में विराट कोहली नजर आ रहे हैं जो एक महिला पत्रकार को अपनी एक डेट के बारे में बता रहे हैं. पत्रकार द्वारा कोहली से सवाल पूछे जाने पर विराट जवाब देते हैं कि मैं एक डेट पर गया था, लेकिन ये सिर्फ 5 मिनट की थी. क्योंकि वो लड़की बदसूरत थी. लड़की सुंदर नहीं थी और इस वजह से मैं वहां से भाग आया.
If Kohli said this in 2019 :
How much online outrage would it generate?
For how long would the BCCI have banned him? https://t.co/KBJA65UxEp
— Aditya (@forwardshortleg) January 13, 2019
आपको बता दें कि टीवी शो में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के लिए हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को BCCI ने सस्पेंड कर दिया है. हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल के खिलाफ मामले में BCCI ने जांच के आदेश दिए हैं और तब तक दोनों क्रिकेट से दूर रहेंगे. हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस बुलाया गया था. तब इस मामले में कोहली ने कहा था कि ‘भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होने और जिम्मेदार क्रिकेटर होने के नाते हम उनके बयान और विचारों से सहमत नहीं हैं.’ कोहली ने कहा, ‘निश्चित तौर पर हम इस नजरिए के समर्थन में नहीं हैं.’ अब फैंस विराट कोहली के उस बयान पर सवाल उठा रहे हैं, जो उन्होंने पंड्या और राहुल के खिलाफ दिया था.