
बेंग्लूरू : रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लूरू के कप्तान विराट कोहली ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 32 रन बनाए, गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन से बेंग्लूरू ने जीत हासिल की, लेकिन इस छोटी सी पारी के दौरान विराट कोहली ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसने क्रिकेट फैंस की भावनाओं को आहत कर दिया। दरअसल मुम्बई के खिलाफ 14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली के बल्ले का किनारा लगा, लेकिन किसी को पता नहीं चला। मुंबई के खिलाड़ियों ने अपील नहीं की और अंपायर ने भी उन्हें आउट नहीं दिया। विराट कोहली ने भी कुछ रिएक्ट नहीं किया और ऐसा लगा कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं, लेकिन जब अगली गेंद पर रीप्ले देखा गया तो स्निको मीटर के मुताबिक गेंद ने विराट के बल्ले को छू कर गई थी। गेंद के बल्ले से किनारा लगने के बावजूद विराट कोहली क्रीज पर डटे रहे।
इसके बाद ‘फैंस’ ने उन्हें चीटर करार दिया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ये तक कह डाला कि लोग सचिन और विराट की तुलना करते हैं लेकिन वह कभी सचिन नहीं बन सकते क्योंकि सचिन कभी अंपायर के फैसले का इंतजार नहीं करते थे, अगर वह आउट होते थे तो खुद पैवेलियन की राह पकड़ लेते थे। विराट कोहली को जब ये जीवनदान मिला तो वो 24 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और अपने स्कोर में 8 रन और जोड़कर 32 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली को 18वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने आउट किया। इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए, उन्होंने विराट के अलावा टिम साउदी और मनदीप सिंह को भी इस ओवर में आउट किया।