टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में विवाद कभी थमते नहीं हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने यह बोलकर बवाल किया कि अगर उनकी टीम विराट कोहली जैसे विकेट का जश्न मनाती तो दुनिया में सबसे घटिया कहलाती। लैंगर के शब्दों से पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बिलकुल खुश नजर नहीं आए। गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ पिछली प्रतिद्वंद्विता के किस्सों का ध्यान दिलाया।
2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की कप्तानी करने वाले गांगुली ने लैंगर को सलाह दी कि वह भारतीयों के जश्न पर आरोप लगाने से पहले पिछले किस्सों को याद करें जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेटों का जश्न मनाते थे।
46 वर्षीय गांगुली ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम में कहा, ‘मैं जस्टिन लैंगर से एक बात कहना चाहता हूं। उन्हें भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और जेसन गिलेस्पी के पुराने वीडियो फुटेज देखना चाहिए। इसके बाद वह कुछ बोले तो ठीक हैं।’
पता हो कि भारत के पूर्व ऑस्ट्रेलिया दौरों पर कंगारू गेंदबाजों के विकेट का जश्न मनाने का तरीका बेहद आक्रामक होता था, जिस पर टीम इंडिया के बल्लेबाज परेशान होते थे। बहरहाल, गांगुली ने एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को जीत का दावेदार बताया है।
उन्होंने कहा, ‘जी हां मुझे लगता है कि टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में जीत दर्ज कर सकती है।’ बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रन का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं।