स्पोर्ट्स

कोहली को कोई नहीं रोक सकता ऑरेंज कैप लेने से

एजेंसी/ virat_kohli_23_28_05_2016मल्टीमीडिया डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली का आईपीएल-9 में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाना अब महज औपचारिकता रह गया है। आईपीएल के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप प्रदान की जाती है। वैसे अभी भी यह कैप कोहली के पास ही है।

कोहली इस वर्ष ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट में जबर्दस्त फॉर्म में है और उनका यह प्रदर्शन आईपीएल में बरकरार है। कोहली 15 मैचों में 83.54 की औसत और 151.90 के स्ट्राइक रेट से 919 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 6 अर्द्धशतक लगाए हैं। कोहली दूसरे स्थान पर चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर (779 रन) से 140 रन आगे है।

आईपीएल का खिताबी मुकाबला रविवार को बेंगलुरू में आरसीबी और सनराइजर्स के बीच खेला जाना है, जिसमें ये दोनों बल्लेबाज मैदान में होंगे। विराट जहां इस मैच में 81 रन बनाकर आईपीएल इतिहास में एक संस्करण में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने का प्रयत्न करेंगे, वहीं वॉर्नर उन्हें पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप हासिल करना चाहेंगे।

अब कोई चमत्कार ही वॉर्नर को इस कैप पर कब्जा दिला सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि विराट अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेंगे। दूसरा यदि मान लिया जाए कि विराट शून्य पर आउट हो जाए तो भी वॉर्नर को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 141 रन बनाने होंगे जो आसान नजर नहीं आ रहा है।

वॉर्नर ने 16 मैचों में 59.92 की औसत और 149.23 की स्ट्राइक रेट से 779 रन बनाए है। उन्होंने इस दौरान 8 अर्द्धशतकीय पारियां खेली है। सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में आरसीबी के एबी डी’विलियर्स अभी 15 मैचों में 56.83 की औसत से 682 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है। वे भी खिताबी मुकाबले में उतरेंगे, वे अभी विराट से 237 रन पीछे है और उनके शीर्ष पर पहुंचने की कोई संभावना नहीं है।

 
 

 

Related Articles

Back to top button