कोहली ने इस मामले में क्रिकेट के भगवान को छोड़ा पीछे
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी जोरदार बल्लेबाजी के चलते एक बार फिर एकाएक सुर्खियों में आ गए है। टेस्ट में 200 रन बनाने के बावजूद भले ही वो टीम को जीत नहीं दिला सके पर महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ से आगे जरुर निकल गए हैं। इसी के साथ विराट एक टेस्ट में भारत की ओर से सबसे अधिक बार 11 बार 200 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इससे पहले उन्होंने 10 बार किसी एक टेस्ट में 200 या उससे अधिक रन बनाए थे और वह सचिन और द्रविड़ की बराबरी पर थे लेकिन अब वो उनसे आगे निकल गए हैं। पहली पारी में उन्होंने शानदार 149 रन बनाकर टीम इंडिया को मुश्किलों से बाहर निकाल लिया था तो दूसरी पारी में भी वह अकेले इंग्लैंड पर भारी पड़ते नजर आ रहे थे। आलम तो यह रहा कि एक समय लग रहा था कोहली टीम इंडिया को टेस्ट में जीत दिला देंगे लेकिन उनके आउट होते इंग्लैंड भारतीय पारी को समाप्त कर दिया। दूसरी पारी में विराट ने जोरदार संघर्ष किया और 51 रन जड़े। इस तरह से पहले टेस्ट में 200 रन बनाने के साथ ही रिकॉर्ड पुरुष सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।
एक टेस्ट में 200 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इस प्रकार हैं।
11 विराट कोहली
10 सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़
9 वीरेन्द्र सहवाग
6 सुनील गावस्कर ।