भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख सी के खन्ना ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विराट के लिए साल 2017 जबरदस्त रहा। विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपने बल्लेबाजी से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बतौर कप्तान भी विराट कोहली अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे हैं।
उन्होने कहा कि आईसीसी ने विराट के सितंबर 21, 2016 से दिसंबर 31, 2017 तक के प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है। इसके साथ ही उन्हें सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। विराट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर रन बरसाया है। आईसीसी रैकिंग में विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टॉप 3 में कायम हैं।
विराट की इस उपलब्द्धि पर सीके खन्ना ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘कोहली पर सिर्फ बीसीसीआई को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है। विराट को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके फिटनेस का बहुत बड़ा हाथ है। बतौर खिलाड़ी वह अपने शरीर का खासा ध्यान रखते हैं। आज के समय में खिलाड़ियों के लिए फिट रहना बेहद जरूरी है। युवा क्रिकेटर्स के लिए विराट एक प्रेरणा के स्रोत हैं।’
बता दें कि विराट कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक साथ क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वन-डे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है। 21 सितंबर, 2016 से दिसंबर, 2017 तक विराट कोहली ने टेस्ट में 2203 रन बनाए, जिनमें 8 शतक शामिल और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, वन-डे में उन्होंने 1818 रन बनाए, जिसमें सात शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि टी-20 में उन्होंने 152.55 की औसत से 299 रन बनाए हैं।
फिलहाल विराट दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। 9 बार लगातार टेस्ट सीरीज जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के हाथों लगातार दो टेस्ट मैचों में हार मिली। बतौर कप्तान उन्होंने पहली बार कोई सीरीज गंवाया है। तीन टेस्ट मैचों ती सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 2-0 से आगे है। तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा, जो महज एक औपचारिकता होगी। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका पहले ही सीरीज जीत चुकी है।