स्पोर्ट्स

कोहली बोले- टीम को हमेशा पता था कि मैच कैसे जीते जाते हैं

96725-virat-kohliनई दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने यहां मजाकिया लहजे में मीडिया पर निशना साधते हुए कहा कि खेलने की परिस्थितियां कैसी भी हो उनकी टीम के पास हमेशा ‘जवाब’ था कि मैच कैसे जीते जाते हैं।

कोहली को इस श्रृंखला के दौरान सबसे अधिक जवाब मोहली और नागपुर की स्पिन की अनुकूल पिच को लेकर देने पड़े हैं जहां टेस्ट मैच तीन दिन के भीतर खत्म हो गए थे। कोहली से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने उन सभी लोगों को जवाब दे दिया है जो जानना चाहते थे कि टीम विपरीत हालात में कैसे खेलती है तो उन्होंने कहा कि हमें हमेशा से जवाब पता था। आप लोगों को संभवत: जवाब नहीं मिल रहा था लेकिन आज मुझे लगता है आपको जवाब मिल गया। मुझे इस सवाल का इंतजार था (हंसते हैं), पांच से छह सवाल और पिच को लेकर कोई सवाल नहीं। कोई सवाल नहीं कि गेंद टर्न कर रही थी या नहीं।

भारतीय कप्तान ने कहा कि जो भी लिखा जा रहा है वह उनके नियंत्रण में नहीं है लेकिन तैयार की गई पिचों के आधार पर जीत को आंकना अनुचित है। उन्होंने कहा कि जो लेख लिखे गए और जो लोगों ने पढ़ा वह भी एक तरह की प्रतिक्रिया है। आप कुछ देखते हो और लेख लिखते हो। इसलिए जब आप किसी विशिष्ट मुद्दे पर जवाब पूछते हो तो, आपको विशिष्ठ जवाब (मेरे से) मिलता है। ऐसा नहीं है कि आप सवाल पूछते हो और मैं कहता हूं ‘अगला सवाल’। बेशक मैं इसका जवाब देता हूं लेकिन जवाब देने का मेरा तरीका है। कोहली ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम किसी भी विरोधी के खिलाफ दुनिया में किसी भी जगह पर जीत सकते हैं। अब इसे किस तरह पेश (आप लोगों द्वारा) किया जाता है यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। हम सिर्फ बल्ले और गेंद से अपने प्रदर्शन को नियंत्रित कर सकते हैं। लोग क्या सुनते या पढ़ते हैं यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के अति रक्षात्मक खेल की सराहना की और कहा कि यह ‘मुश्किल कौशल’ है क्योंकि इससे उनके गेंदबाजों की क्षमता की परीक्षा हुई।

उन्होंने कहा कि इस तरह खेलना मुश्किल कौशल है। मैं उनके रवैये से हैरान था। इससे अधिक हम इस बात से खुश थे कि गेंदबाज ऐसे चरण से गुजर रहे हैं जहां उनके धैर्य और जज्बे की परीक्षा हो रही है। अंत में हम बाजी मारने में सफल रहे।

 

Related Articles

Back to top button