स्पोर्ट्स

कोहली से फैंस की गुहार कुंबले से लड़ाई पर रखें अपना पक्ष

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के साथ ही लंबे समय से चला आ रहा कोच-कप्तान विवाद भी थम गया. कई एक्सपर्ट इसे भारतीय क्रिकेट के लिए घातक बता रहे हैं.कोहली से फैंस की गुहार कुंबले से लड़ाई पर रखें अपना पक्षइस बीच फैन्स सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और अब वे कोहली और कुंबले के बीच के विवाद को कोहली की ओर समझने के लिए उत्सुक हैं. इस मुद्दे पर विराट कोहली का पक्ष जानने के लिए अब फैंस ने ट्वीट कर उनसे जवाब मांगा है.

इसी तरह कई अन्य फैन्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. अब देखना होगा कि विराट कोहली इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं. 

ये भी पढ़ें: गंभीर बने दो बेटी के पिता, घर में हुआ नन्ही लक्ष्मी का प्रवेश

गौरतलब है कि अनिल कुंबले को जून, 2016 में ही कोच पद की जिम्मेदारी दी गई थी. पिछले दिन ही उनका अनुबंध समाप्त हुआ था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक बने रहने को कहा था. हालांकि कुंबले ने विंडीज नहीं जाने का फैसला करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल कुंबले ने ट्वीट करके इसका कारण बताया है. उन्होंने लिखा है कि बीसीसीआई ने उनको बताया कि टीम के कप्तान को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी है.

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए अपने बाकी कोचिंग स्टाफ को बरकरार रखा है, एमवी श्रीधर टीम के प्रबंधन की कर रहें हैं. भारत वेस्टइंडीज में पांच वनडे और एक ट्वेंटी20 मैच खेलेगा.

Related Articles

Back to top button