अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

कौन और क्यों करना चाहता है सचिन तेंदुलकर का अपहरण!

sachin_1476102868अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2013 में संन्यास लेने के बाद भी सचिन तेंदुलकर प्रतिद्ंवदियों के निशाने पर हैं। नौबत यहां तक आ गई है कि अपनी टीम को जीतता देखने के लिए उनके अपहरण की भी योजनाएं बनाई जाने लगी हैं।

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही हालिय टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने शनिवार को मजाकिया अंदाज में कहा कि अपने देश के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के मद्देनजर हमें सचिन तेंदुलकर का ‘अपहरण’ कर लेना चाहिए।

भारत ने पहले तीन टेस्ट मैचों में से दो मैच अपने नाम कर लिये हैं। जबकि राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हो गया था। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी।

इंग्लैंड ने मौजूदा सीरीज में अभी तक दो टेस्ट मैच गंवा दिये हैं। जबकि राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुआ था। 8 नबंबर से मुंबई में सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाना है। जबकि पांचवां और अंतिम टेस्ट हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button