KBC के एक एपिसोड के लिए बिग बी को मिलते हैं इतने रूपये
3 साल बाद छोटे पर्दे पर एक बार फिर से कौन बनेगा करोड़पति लौटा है। इस बार शो के 9वें सीजन को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। यह शो हमेशा से लोगों का पसंदीदा शो रहा है। पहले ऐसी खबरें थीं कि ऐश्वर्या राय बच्चन या फिर माधुरी दीक्षित इसे होस्ट कर सकती हैं। लेकिन यह सभी खबरें झूठी साबित हुईं क्योंकि कोई भी मेगास्टार को रिप्लेस नहीं कर सकता है। अपने अर्थवादी डायलॉग और हास्यपूर्ण अंदाज की वजह से एक्टर लोगों को इस शो के साथ जोड़े रखते हैं। 50 प्रतिशत लोग केवल बिग बी की वजह से केबीसी को देखना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़े: बॉक्स ऑफिस पर ‘बादशाहो’ मचा रही घूम, धमाकेदार हुयी कमाई
जब यह खबर सामने आई थी कि अमिताभ बच्चन ही शो के 9वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं तो तभी यह जानना चाहते थे कि बिग बी प्रति एपिसोड के लिए कितनी फीस ले रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि पिकू स्टार ने अपनी फीस में बढ़ोत्तरी के बाद ही शो को होस्ट करने के लिए हामी भरी थी। आरवीसीजे की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि सीनियर बच्चन पहले एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपए चार्ज करते थे। इब डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार अब उनकी फीस बढ़ा दी गई है। अब बिग बी प्रति एपिसोड 2.75 से 3 करोड़ रुपए लेते हैं। आने वाले दिनों में चैनल उनकी फीस को और बढ़ा देगा।
कौन बनेगा करोड़पति बेशक सबसे ज्यादा टीआरपी वाले शोज में से एक बन चुका है लेकिन आज भी बहुत से लोग यह नहीं जानते कि आखिर इस शो में कंटेस्टेंट्स का चुनाव किस आधार पर होता है। शो के 31 अगस्त के एपिसोड में खुद बिग-बी ने यह बताया कि कैसे कोई भी इंसान शो का हिस्सा बन सकता है और इसके लिए क्या करना होता है। अमिताभ बच्चन ने बताया था- शो में चुने जाने के लिए सबसे पहला कदम है रजिस्ट्रेशन, जो कि ऑनलाइन या मोबाइल फोन के माध्यम से किया जाता है।
ये भी पढ़े: shoking news! ऐश्वर्या ने अपने बाल मंदिर में मुंडवा लिए
सही जवाब भेजने वालों में से कंप्यूटर रैंडमली कुछ लोगों का चुनाव करके शो के मेकर्स को देता है। मेकर्स इन कंटेस्टेंट्स से फोन पर कुछ और सवाल पूछते हैं। इसके बाद इसमें से क्वालिफाई करने वाले कंटेस्टेंट्स को नेक्स लेवल यानि ऑडीशन के लिए अलग-अलग शहरों में बुलाया जाता है।