अजब-गजब

कौन है वो बच्ची जिसे रोता हुआ देख यूएई के पीएम ने बोले- इसका पता लगाओ…

सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जहां से तमाम लोगों की उम्मीदों को पंखों की उड़ान मिली। लोगों को उतनी प्रसिद्धी मिली जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। ऐसा ही एक दिलचस्प वाक्या इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार किसी खूबसूरत लड़की या किसी हुनरमंद के प्रति लोगों में दीवानगी नहीं है बल्कि इस बार एक बच्ची का रोता हुआ चेहरा देखकर लोगों का दिल पिघल गया है।

कौन है वो बच्ची जिसे रोता हुआ देख यूएई के पीएम ने बोले- इसका पता लगाओ...इस बच्ची का वीडियो हुआ था वायरल

जी हां, यूएई में इन दिनों एक रोती हुई बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बच्ची का रोना इस कदर मशहूर हुआ कि बात सीधे यूएई के प्रधानमंत्री तक पहुंच गई। पहले आप, तसल्ली से समझिए कि पूरा माजरा है क्या?

मामला ये है

दरअसल 2 दिसंबर को यूएई में नेशनल डे मनाया जाता है। इस दिन हर देशवासी के मोबाइल फोन पर 1971 से एक कॉल आ रहा था। जिसमें यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद की प्री-रिकॉर्डेड आवाज सुनाई दे रही थी। यह संदेश देश के लोगों को दिया जा रहा था। लेकिन जब यह संदेश इस लड़की के मम्मी के मोबाइल पर आए तो वह उसे सुन नहीं पाई और जोर-जोर से रोने लगी।

पीएम तक पहुंची बात

मां ने अपनी बिटिया का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया। वीडियो की जानकारी पीएम राशिद तक पहुंची तो उन्होंने अपने अधिकारियों से बच्ची के बारे में पता लगाने के लिए कहा। अधिकारियों ने जानकारी निकाली तो पता चला कि बच्ची का नाम सलामा-अल-खाहतनी है। बच्ची के साथ पीएम की मीटिंग फिक्स कराई गई। सलामा-अल-खाहतनी के साथ पीएम राशिद ने कुछ वक्त बिताया और ढेर सारी बातें की और उसके गाल पर किस भी किया। मीटिंग का वीडियो पीएम राशिद ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

Related Articles

Back to top button