कौशाम्बी में चलती ट्रेन में बैठने की कोशिश में एक की मौत, एक घायल
कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में दो युवकों के पैर फिसलने से एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक के सुजातपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह सामने आया। हादसे के बाद काफी देर तक स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
मौके पर पहुंची कोखराज पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। मृत युवक की शिनाख्त कानपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है, घायल युवक मृतक का चचेरा भाई बताया जा रहा है।
नरेंद्र यादव (40) पुत्र राम स्वरूप यादव निवासी नंबर खेड़ा थाना महाराजपुर जिला कानपुर शनिवार को अपने चचेरे भाई रोहित यादव (25) पुत्र जय करन यादव के साथ शनिवार को गांव मनमउ थाना कोखराज जिला कौशाम्बी स्थित अपने मामा हीरा लाल यादव के घर घूमने आया था। सोमवार की सुबह नरेंद्र यादव, अपने चचेरे भाई रोहित यादव अपने घर कानपुर जाने को रिश्तेदारी से निकले। वह सुजातपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर घर जाना चाहते थे।
दिल्ली हावड़ा ट्रेन रुट के सुजातपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 04181 अप प्रयागराज कानपुर पैसेंजर अपने निर्धारित समय सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर छूट गई। देर से स्टेशन पहुंचे नरेंद्र और रोहित ने चलती ट्रेन में सामान डाल उस पर दौड़ कर बैठने की कोशिश की।
चश्मदीद यात्रियों के मुताबिक नरेंद्र ने पैसेंजर का दरवाजा पकड़ कर चढ़ने की कोशिश कर ही रहा था कि उसका पैर फिसल गया। देखते ही देखते वह पटरी के नीचे चला गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। रोहित ने नरेंद्र को पकड़ कर बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह नरेन्द्र को मौत के मुंह से वापस नहीं ला सका। नरेन्द्र को बचाने में रोहित बुरी तरह से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नरेन्द्र की लाश को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। हादसे में मौत की खबर लगते ही मृतक के घर और रिश्तेदारी में मातम पसरा हुआ है।
इंस्पेक्टर कोखराज ज्ञान सिंह ने बताया, ट्रेन एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची, लाश की शिनाख्त, पंचायतनामा आदि की कानूनी कार्यवाही पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल रोहित का प्राथमिक उपचार कराया गया है, उसकी हालत खतरे से बाहर है।