मनोरंजन
क्या अब फिर शादी करेगा बॉलीवुड का ये हैंडसम हंक ?
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/HrithikSuzzane.jpg)
मुंबई : बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने जब पहली फिल्म के बाद ही अपनी चाइल्डहुड लवर सुजैन खान से शादी कर ली. लेकिन इस कपल ने शादी के14 साल बाद 2014 में तलाक लिया तो ये रोशन परिवार के साथ इंडस्ट्री और फैंस के लिए चौंका देने वाली बात थी. लेकिन एक बार फिर कपल के साथ आने की खबरों चर्चा में बनी हुई हैं. वैसे इस जोड़े को तलाक के बाद भी बच्चों के साथ समय बिताते हुए साथ देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन और सुजैन खान अपने रिश्ते को एक नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं. दोनों स्टार्स अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक बार फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं. पिछने दिनों सुजैन और ऋतिक अपने बच्चों के साथ ग्रीस वकेशन पर गए थे. इसके बात ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द फैंस को शादी की गुड न्यूज सुना सकते हैं.