‘क्या अराफात को जहर दिया गया था?’
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/11/yasir.jpg)
बर्न (एजेंसी)। फिलीस्तीन के नेता यासिर अराफात की मौत 2००4 में मानसिक आघात से होने की पुष्टि आधिकारिक चिकित्सा रिपोर्ट में की गई थी लेकिन स्वीट्जरलैंड केफोरेंसिक विशेषज्ञों की जांच में उनके अवशेषों में 18 गुना अधिक मात्रा में रेडियो सक्रिय पदार्थ पोलोनियम मिला है। इससे उनकी मौत जहर से होने के संकेत मिलते हैं। अलजजीरा द्वारा बुधवारको प्रसारित खबरों के मुताबिक स्वीट्जरलैंड के वैज्ञानिकों ने 1०8 पृष्ठों वाली अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि इस जांच में अराफात की मौत पोलोनियम जहर से होने के संकेत मिले हैं। यह अध्ययन स्वीट्जरलैंड के लॉसान स्थित वॉदायस युनिवर्सिटी हॉस्पिटल सेंटर में कराया गया है जिसमें उनके इलाज के तरीके का विश्लेषण अराफात के निजी सामान से भरे बैग की जांच और 2०12 में कब्र से निकाले गए उनके अवशेषों के नमूनों की फोरेंसिक जांच की गई। कई फिलीस्तीनियों का मानना है कि इजराइल ने अराफात को जहर दे दिया था लेकिन इजराइल इस आरोप से लगातार इंकार करता रहा है।