जीवनशैली

क्या आपके घर में भी है मनी प्लांट का पौधा, तो ये खबर जरूर पढ़ें…

लगभग सभी के घरों में मनी प्लांट का पौधा होता है. ये पौधा घर की शोभा तो बढ़ाता ही है. साथ ही लोगों का मानना है कि यह घर में स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियां लाता है. वास्तु शास्त्र के हिसाब से भी मनी प्लांट घर के लिए शुभ माना गया है. लेकिन इसके साथ ही ज़रूरी है कि इसे उचित दिशा में ही रखा जाए.

मनी प्लांट के लिए दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र सही होता है. इस दिशा में मनी प्लांट रखने पर आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और धन की वृद्धि होगी. मनी प्लांट का प्रयोग मुख्य रूप से घर में धन दौलत बढ़ाने के लिए किया जाता है. लेकिन घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी इसका योगदान है.

मनी प्लांट का घर में प्रयोग करने से पहले उसके बारे में यहाँ दिए गए महत्वपूर्ण तथ्य जानना आवश्यक है. तो आइये जानते हैं मनी प्लांट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.

1. घर में लगाए जाने वाले मनी प्लांट की लम्बाई 15 से 16 फीट होती है.
2. घर में पाए जाने वाले मनी प्लांट की तुलना में जंगलों में पाए जाने वाले मनी प्लांट की लम्बाई 50 से 60 फीट होती है. मनी प्लांट की हर शाखा में 5 पत्तियां होती हैं, ये पत्तियां गहरे हरे रंग की तथा चमकीली होती हैं.
3. मनी प्लांट के फूल में तेज खुशबू होती है, ये फूल मधुमक्खियों को अपनी और आकर्षित कर लेते हैं.

4. मनी प्लांट बीज भी उत्पन्न करते हैं.
5. मनी प्लांट के बीज आसानी से दिखाई नही देते, लेकिन ये फली में पाए जाते हैं. जैसे ही फली चटकती है ये बीज गिरकर ज़मीन पर बिखर जाते हैं.
6. मनी प्लांट की एक शाखा की पांच पत्तियां पंच तत्वों का प्रतिनिधित्व करती हैं.
7. फेंगशुई के अनुसार ये पत्तियां पंच तत्व – धातू, लकड़ी, पानी, आग और ज़मीन का प्रतिनिधित्व करती हैं.
8. मनी प्लांट की ताज़ी पत्तियों को खाने में प्रयोग किया जा सकता है.

9. मनी प्लांट की ताज़ी पत्तियों और फूलों की सब्जी बनाई जा सकती है और इन्हें खाने में सामग्री के तौर पर भी उपयोग किया जा सकता है.
10. मनी प्लांट के बीजों को भी खाया जा सकता है.
11. मनी प्लांट के बीज मूंगफली की तरह लगते हैं. इन्हें सेंक कर खाया जा सकता है.
12. फेंगशुई ने अनुसार मनी प्लांट घर में लगाने से पति-पत्नी के संबंध मधुर होते हैं.
13. मनी प्लांट के साथ बांस के पौधे भी सम्रद्धि के प्रतीक होते हैं.

Related Articles

Back to top button