जीवनशैली
क्या आपको भी सेल्फी का हैं क्रेज, अगर हां…तो पढ़ लें ये जरूरी खबर

लोग आज कल अपने खाने-पीने की, घूमने की , नई ड्रेस की वगैरह-वगैरह की सेल्फी लेकर दिन में कई बार फेसबुक पर पोस्ट करते हैं।
अगर आप भी ऐसा करते हैं तो संभल जाइए क्योंकि ऐसा करने से आपकी इमेज को खराब हो सकती है। इस बात का खुलासा हालिया शोध में हुआ है। जिसे कि अमेरिकी शोधकर्ताओं ने अंजाम दिया है। जिसके मुताबिक फेसबुक पर पोस्ट होने वाली सेल्फी से इंसान के अंदर निगेटिव चीजें उत्पन हो रही है।
ये भी पढ़े: कांग्रेस से नाराज थी जनता इसलिए मोदी को मिली सत्ता : राहुल
लोग एक-दूसरे से अपने आप को कंपेयर कर रहे हैं जिसके कारण ईष्या की भावनाएं जन्म ले रही हैं। इसके चलते उनके आत्म सम्मान में कमी आने लगती है। यह शोध जर्नल ऑफ टेलीमैटिक्स एंड इनफोर्मैटिक्स में प्रकाशित हुआ।