जीवनशैली

क्या आप इस रिश्ते के लिए तैयार हैं?

आप दोनों के बीच रिश्ता एकदम ठीक चल रहा है। उनके साथ वक्त बिताना आपको अच्छा लगता है, आप लोग घंटों फोन पर बात करते हैं और आपका मोबाइल इनबॉक्स उनके मैसेज से ही भरा रहता है। मगर जब उनके साथ शादी का ख्याल आता है, तो आप सोच में पड़ जाती हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो आपको एक बार फिर इस रिश्ते के बारे में सोचना चाहिए ताकि एक बार शादी के बंधन में बंधने के बाद आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े। 

क्या आप इस रिश्ते के लिए तैयार हैं?शादी से पहले जो रिश्ते एकदम बढ़िया चल रहे होते हैं, कई बार शादी के बाद वही रिश्ते तलाक तक पहुंच जाते हैं। लव मैरिज के बाद कपल्स में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होते हैं जिनको लेकर कभी पहले सोचा ही नहीं गया होता। ऐसे में जरूरी है कि शादी का डिसीजन लेने से पहले ही इस बारे में सोचना और आपस में डिस्कस कर लेना। मगर इस बारे में क्या सोचा जाए और कैसे फैसला लिया जाए? अगर आप इस उलझन में हैं, तो इन बातों पर गौर करें:

क्या हमारी सोच हर मामले में एक जैसी है?
इस बात को काफी बारीकी से सोचें कि किस तरह के मुद्दों पर आप दोनों की सोच एक जैसी है और किन मुद्दों पर अलग-अलग। जिन मामलों में पार्टनर की सोच अलग है, उनमें आप किस हद तक अलग नजरिये का सम्मान कर सकती हैं और किस स्तर तक उनकी सोच अलग है। इनमें कुछ गंभीर मामलों को भी शामिल करें जैसे कि सफलता का पैमाना आपके लिए क्या है और उनके लिए क्या है? महिलाओं के सम्मान का मतलब आपके लिए क्या है और उनके लिए क्या है? घरेलू हिंसा को लेकर आप दोनों का क्या नजरिया है? इस तरह के मुद्दे आपको अपने भविष्य की तस्वीर साफ करते दिखेंगे और आप ज्यादा अच्छा डिसीजन ले सकेंगी। हालांकि इस मामले में आपको अपने पार्टनर का क्लोन बनने की जरूरत नहीं है।

क्या हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं?
एक दूसरे से प्यार करना और एक-दूसरे का सम्मान करना दो अलग-अलग बाते हैं। लेकिन आप यह कैसे पता करेंगी कि आप दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं या नहीं? दरअसल यह आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में झांक कर ही डिसाइड कर सकती हैं। आप खुद को इन सवालों का जवाब दें कि क्या वह आपकी बातों को ध्यान से सुनते हैं? क्या गलती होने पर वह आप पर चिल्लाते हैं? अगर हां तो क्या उनकी कही बातें आपके सम्मान पर हमला है? अगर वह शांतिपूर्वक अपनी नाराजगी जताते हैं, तो किस तरह बात करते हैं? क्या अपने दोस्तों के सामने भी वह आपको उतना ही सम्मान देते हैं? जब डिसीजन मेकिंग का वक्त आता है, तब क्या वह आपकी राय जानना चाहते हैं और आपकी उस राय का सम्मान करते हैं? क्या आपके कमिटमेंट को पूरा करने की उनकी भी कोशिश होती है? अगर इन सभी बातों का जवाब हां है, तो समझ लें कि उन्हें आपके सम्मान की भी चिंता है और यदि जवाब न है, तो एक बार फिर इस मामले में सोचें।

मजाक ज्यादा या रूठना-मनाना?
लड़कियां अक्सर छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाती हैं और लड़के उन्हें मनाते हैं। लेकिन यह संतुलन में ही होता है। लेकिन अगर आपके रिलेशनशिप में रूठना-मनाना ही होता है और मजाक अब लड़ाई तक पहुंचने लगा है तो एक बार फिर सोचें। कई बार जिन बातों पर हम शुरू में खुश होते हैं, वही बातें आगे चलकर टेंशन का कारण बनती हैं। कई बार होता है कि पार्टनर का हर मजाक हमें बुरा लगने लगता है। अगर यही हालात आपके साथ भी हैं, तो इसे लेकर अपने पार्टनर से बात करें और जानें कि आखिर प्रॉब्लम क्या है। अगर आप उन प्रॉब्लम्स का कुछ ऐसा हल निकाल सकती हैं कि प्रॉब्लम ही खत्म हो जाए, तो ठीक, वरना अपने फ्यूचर को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लें। वहीं दूसरी ओर अगर आपके रिश्ते में अभी भी वही हंसी-मजाक और मजा है जो शुरू में था, तो आपका यह रिश्ता एकदम सही दिशा में जा रहा है।

क्या शादी के बाद मेरी स्वतंत्रता बरकरार रहेगी?
शादी न सिर्फ दो लोगों के बीच का रिश्ता है बल्कि यह दो परिवारों को भी जोड़ता है। लड़की को न सिर्फ अपने पति के साथ बल्कि अपने ससुरालवालों के साथ भी अडजस्ट करना होता है। ऐसे में शादी के बाद हालात पूरी तरह बदल जाते हैं और जिम्मेदारियां आ जाती हैं। ऐसे में उनके परिवार, उनकी सोच और उनके रीति-रिवाजों को अच्छी तरह जानें। पार्टनर के घर में बहुओं को रखने का माहौल, परिवार की सोच, परिवार में खुलापन, नौकरी करने की स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर एक बार विचार करें और खुलकर उनके व अपने परिवार से डिस्कस करें। अगर इस डिस्कशन के बाद आपको भरोसा हो जाता है कि शादी के बाद भी आपकी अपनी स्वतंत्रता वैसी ही रहेगी जैसी आप चाहती हैं, तो आप इस रिश्ते में बंधने के लिए तैयार हैं।

ऊपर दिए हुए ज्यादातर सवालों के जवाब अगर आपको संतुष्ट करते हैं, तो इसका मतलब है कि आप इस नए रिश्ते के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button