ज्ञान भंडार
क्या आप जानते हैं स्कूल बस पीली क्यों होती है और एयरप्लेन सफेद…
बचपन में जब भी कभी स्कूल बस में बैठती थी तो एक सवाल ज़रूर दिमाग में कौंधता था कि आखिर ये स्कूल बसें पीली क्यूं होती हैं? पहले मुझे लगता था कि मेरी ही स्कूल बस पीली है लेकिन धीरे-धीरे जब सड़क पर दौड़ती बाकी स्कूल बसों पर नज़र डाली तो पाया कि सभी स्कूल बसें पीली ही होती है फिर तो मेरे दिमाग के घोड़े दौड़ना और तेज़ हुए।
अभी ये सवाल का जवाब मेरा दिमाग ढूंढ ही रहा था कि एक और सवाल ने दिमाग के गेट पर नॉक-नॉक कर दिया। सवाल कुछ मिलता-जुलता तो था लेकिन था अलग। और वो सवाल ये था कि आखिर एयरप्लेन सफेद क्यूं होते हैं। आसमान में उड़ते सफेद एयरप्लेन्स देखने में तो अच्छे लगते हैं लेकिन ये हमेशा सफेद रंग के ही क्यूं होते हैं? चलिए सबसे पहले बात करते हैं स्कूल बस का रंग हमेशा ही पीला होता है।