क्या इंग्लैंड के खिलाफ अपना खराब रिकॉर्ड सुधार पाएंगे कोहली
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/vk.jpg)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। बिते दो सालों से विराट ने अपने बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में विराट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
– न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में विराट के बल्ले से 309 रन बने। जिसमें उन्होंने एक दोहरा शतक भी जमाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में कोहली ने चार शतक जमाये थे। इसी दौरे पर कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।
– कोहली का बल्ला कप्तान बनाये जाने के बाद से और भी घातक हो गया है। उन्होंने बिते दो वर्षों में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में जमकर रन बरसाये हैं। हालांकि कोहली का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ खामोश रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड खराब रहा है।
– इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने मात्र एक शतक जमाया है और 20.12 की औसत से 322 रन बनाये हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में कोहली का ध्यान अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने पर होगा।
– 2014 में इंल्गैंड दौरे पर कोहली ने 10 पारियों में 134 रन बनाए थे।
– तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन ने कोहली को 4 बार अपना शिकार बनाया।
– इंग्लैंड के इस दौरे को भूल होते हुए कोहली ने रन बरसाना शुरू किया और आने वाली सीरीज में कोहली अपना ये शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे।