ज्ञान भंडार
क्या कूल हैं हम 3 : एकता कपूर ने मंदना को दी 5 करोड़ का लीगल केस करने की धमकी


संदेश में एकता ने मंदना को फिल्म का प्रामोशन न करने पर पांच करोड़ का लीगल केस करने की धमकी दी थी। एकता का संदेश सुनकर मंदना रो पड़ी। दरअसल हुआ ये कि फिल्म के प्रमोशन के लिए तुषार और आफताब ‘बिग बॉस’ के घर में पहुंचे और उन्होंने मंदना को एकता का संदेश सुनाया।
इसमें एकता ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि मंदना आपने मेरी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ साइन की थी। आप कुछ दिनों के लिए बिग बॉस के घर में गई थीं। आप इसी समय घर से बाहर आइए वरना आप पर पांच करोड़ का लीगल केस हो सकता है। ये सुनकर मंदना रोने लगीं। अब देखना ये है कि मंदना घर से बाहर आती हैं या नहीं।