फीचर्डव्यापार

क्या बंद हो गये 1, 2 और 5 रुपये के सिक्के, जानें सच्चाई


नई दिल्ली : कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से और दुकानदार और ग्राहक 5 रुपये का नया सिक्का लेने से इनकार कर रहे हैं। सिर्फ 5 का ही नहीं, बल्क‍ि एक रुपया का जो नया सिक्का है, उसे भी लोग लेने से मना कर रहे हैं। लोग 5 रुपये के इस नये सिक्के को नकली करार देते हुए लेने से इनकार कर दे रहे हैं, कुछ लोगों का तर्क है कि दूसरे लोग नहीं लेते, इसलिए हम भी नहीं लेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 5 रुपये का नया सिक्का बंद हो गया है या फिर ये नकली है? इस सवाल का जवाब भारतीय रिजर्व बैंक इसी साल फरवरी में दे चुका है।

आरबीआई की तरफ से 15 फरवरी को बैंकों को जारी किए गए सर्कुलर में साफ कहा गया है कि 1,2,5 और 10 रुपये के सिक्के पूरी तरह मान्य हैं, इन्हें कोई भी शख्स अथवा बैंक अस्वीकार नहीं कर सकता। आरबीआई ने यह भी कहा कि मार्च 2009 के बाद जारी किए गए जितने भी सिक्के हैं, सब लीगल टेंडर हैं। इस दौरान आरबीआई ने लोगों की उलझन को दूर करने की कोश‍िश भी की। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि सिक्के लंबे समय तक चलते हैं। इसलिए ऐसा संभव है कि पिछले साल ही तैयार हुए सिक्के के साथ 10 साल पुराना स‍िक्का भी चलन में हो सकता है। यही नहीं, भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर भी 5 रुपये के नये सिक्के दिखाए जा रहे हैं, दूसरी तरफ आरबीआई की तरफ से फिलहाल कहीं ये नहीं कहा गया है कि ये सिक्के लीगल टेंडर नहीं हैं। इसलिए आप 1 और 5 रुपये के नये सिक्के निश्चिंत होकर ले सकते हैं, इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button