क्या लोग भूल जाएंगे सनी लियोनी को

इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। यह वीडियो एक ऐसी लड़की का है जो कि फिल्म ‘रईस’ के गाने ‘लैला मैं लैला’ पर जबरदस्त डांस कर रही है। आपको बतला दें कि फिल्म में इस गाने पर सनी लियोनी ने डांस किया हुआ है, लेकिन इस लड़की को डांस करते देख लोग अब यही कह रहे हैं कि डांस जबरदस्त है और इसके बाद लोग भूल जाएंगे कि इस गाने पर सनी लियोनी ने भी डांस किया था।
यह सब तो कहने की बातें है, आप भी जानते हैं कि जो जितनी तेजी से ऊपर जाता है उससे ज्यादा तेजी से नीचे भी आता है। इसलिए इस वीडियो वाली लड़की से सनी लियोनी को घबराने की जरुरत नहीं है, सभी अपनी-अपनी जगह सही हैं। यूट्यूब पर मुस्कान सिंह चैनेल द्वारा अपलोड वीडियो में जो लड़की लैला मैं लैला गाने पर डांस करती नजर आ रही है, उसने लगातार तीन गानों पर डांस किया है, जिसमें ‘नांचेंगे सारी रात’ और ‘राधा तेरी चुनरी’ गीत भी शामिल है।