मनोरंजन
क्या सच में मां अमृता सिंह का घर छोड़ गईं सारा, मिला ये करारा जवाब
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/amrita_sara_thumb_041217082958.jpg)
इन दिनों बॉलीवुड में किसी एक्ट्रेस की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही तो वो हैं सारा अली खान। सारा ने अभी तक सिर्फ 2 फिल्में ही की हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी सुपर स्टार से कम नहीं है। वो जिस तरह सवालों का जवाब देती हैं, उसे देखकर लोग उनके मुरीद हो जाते हैं।
अपने बोलने के अंदाज, हंसमुख स्वभाव और ग्लोरियस पर्सनालिटी से वे दर्शकों में खासा लोकप्रिय हो गई हैं। हाल ही में सारा की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वे लगेज लेकर अपने घर से बाहर जाती हुई नजर आ रही थीं। इस तस्वीर के आने से ये चर्चा होने लगी कि अब सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ नहीं रहेंगी। वह अब दूसरे घर में शिफ्ट हो रही हैं।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/amrita_sara_thumb_041217082958.jpg)
सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में वो जमीन पर बैठी हुई थीं। उनके पास में कुछ डिब्बे रखे थे जिसमें घरेलू सामान रखा नजर आ रहा था। इस तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा था, ‘नई शुरुआत’। इसके अलावा वो एक तस्वीर में कार में सामान रखती नजर आई थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ गई उन्होंने अपना फ्लैट खरीद लिया और वो अपने अपने घर में शिफ्ट हो रही हैं। इसके अलावा कुछ लोगों ने कहा कि वह कार्तिक आर्यन के साथ लिव इन में रहने जा रही हैं।
हाल ही सारा Nykaa Femina Beauty Awards में पहुंची थीं। इस दौरान पत्रकारों ने सारा से कई सवाल किए। अपनी मां का घर छोड़ कर जाने के सवाल पर सारा ने कहा, ‘ये खबरें गलत हैं, मैं अपनी मां के साथ रहती हूं और खुशी-खुशी रहती हूं।’
लगेज वाले सवाल पर सारा ने कहा, ‘मैं जहां भी जाती हूं अपने साथ लगेज लेकर ट्रेवल करती हूं।’ सारा ने कहा कि उन्होंने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी वह भी उसी ऐड कैंपेन का हिस्सा थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह हाल-फिलहाल अपनी मां को नाराज नहीं करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि वह उनके बगैर रह पाएंगी।
सारा की फिल्में ‘केदारनाथ’ और ‘सिंबा’ दोनों बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं। इन दिनों सारा के पास कई और बड़ी फिल्मों के ऑफर हैं। लेकिन इससे ज्यादा चर्चा उनके लिंकअप की हो रही है। सारा ने एक शो में कार्तिन आर्यन के साथ डेट पर जाने की बात कही थी। इसके बाद खबर आई कि वो सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही हैं।