मनोरंजन
क्या से क्या हो गई बॉलीवुड की ये हॉट एक्ट्रेस, देखकर पहचान नही पाएंगे आप

आम लोग तो अपनी ज़रूरतों के हिसाब से खुद बाज़ार जाकर खरीदारी करते हैं लेकिन बड़े बिजनेसमैन, नेता या फिर बड़े फ़िल्म कलाकार खरीदारी करते कम ही दिखते हैं। बड़े शॉपिंग मॉल में दिख जाएं तो बात अलग है, इनका सब्जी खरीदते दिखना तो ईद का चांद दिखने जैसा है।
जब इस अभिनेत्री को पास के सब्जीवाले से मोलभाव करते देखा गया तो सब चौंक गए। जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं ‘रुस्तम’, ‘रेड’ और ‘बर्फी’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की।
स्लिम ट्रिम नज़र आने वाली इलियाना का लुक एकदम बदल चुका हैं। चुलबुली, प्यारी सी मुस्कान के साथ लोगों के दिलों में घर करने वाली इलियाना काफ़ी लंबे समय बाद कैमरे में कैद हुईं। इलियाना डिक्रूज को बेहद कॉमन अंदाज में सब्जी खरीदते स्पॉट किया गया। वे सब्जीवाले से मोलभाव करती दिखीं। सब्जीवाला भी उन्हें नोटिस नहीं कर पाया।