नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पूर्व चीफ अरुंधति भट्टाचार्य की जमीन पर सोते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल हो रही फोटो में एसबीआई की पूर्व चीफ जमीन पर तकिया लगाकर लेटी हुई नजर आ रही हैं. उनके बगल में मोबाइल, चश्मा और पानी की बोतल रखी हुई है. अरुंधति भट्टाचार्य की यह फोटो ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट की है, जिसके बाद यह वायरल हो रही है.
बता दें कि अरुंधति भट्टाचार्य देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की 7 साल तक चीफ रह चुकी हैं. इस पोस्ट पर पहुंचने वाली वह पहली महिला थी. इसके अलावा वो भारत की इकलौती ऐसी महिला हैं जिनका नाम फार्च्यून की लिस्ट में शामिल हो चुका है. दरअसल अरुंधति भट्टाचार्य ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट संख्या BA 198 से मुंबई से लंदन की यात्रा कर रही थीं. रास्ते में उनकी फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और प्लेन में सफर कर रहे यात्रियों को अजरबैजान के बाकू एयरपोर्ट पर ही उतरना पड़ा. एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए अरुंधति ने कहा, हमारा प्लेन लोकल टाइम के हिसाब से 9 बजे रात को लैंड हुआ और हम पूरी रात एयरपोर्ट के लाउंज में लगे एयरपोर्ट पर सोए.