ज्ञान भंडार
क्या 4जी फीचर फोन बाजार में लाएंगे एक नई क्रांति?
आज से एक साल पहले तक आप और हम 1 जीबी 3जी डाटा के लिए 150-250 रुपये तक खर्च कर रहे थे, लेकिन रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद से डाटा पैक बच्चों की टॉफी की कीमत में मिलने लगे। 1 सितंबर 2016 के लॉन्चिंग के साथ ही जियो ने 31 दिसंबर, 2016 तक 4जी डाटा, वॉयस कॉलिंग, मैसेज, रोमिंग फ्री कर दिया। जियो के इस कदम ने तमाम टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ गई है और डाटा पैक की कीमत आसमान से जमीन पर आ गई। कई कंपनियों कुछ समय के लिए फ्री डाटा भी देने लगीं। अभी यह क्रांति खत्म भी नहीं हुई कि दूसरी क्रांति 4जी फीचर फोन के रूप में शुरू हो गई है।
इस बार भी जियो ने सभी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे सस्ता 4जी फोन लॉन्च कर दिया। उसके बाद देश की सभी मोबाइल निर्माता और टेलीकॉम कंपनियों के कान खड़े हो गए हैं और वे भी सस्ता 4जी फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई हैं।
रिलायंस जियो के जियो 4जी फीचर फोन के बाद अब आइडिया सेल्युलर भी सस्ता फोन लाने की तैयारी कर रही है, लेकिन कंपनी फीचर फोन की जगह 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी कई हैंडसेट मेकर कंपनियों के साथ बात कर रही है। हालांकि आइडिया ने यह भी साफ किया है कि उसकाह फोन जियो जैसा सब्सिडी वाला नहीं होगा। साथ ही आइडिया के फोन में डुअल सिम सपोर्ट होगा, ताकि यूजर्स किसी भी कंपनी का सिम यूज कर सकें।
अब सवाल उठता है कि जियो की टक्कर में कंपनियां फोन तो लाने की तैयारी कर रही हैं लेकिन क्या टेलीकॉम कंपनियां सस्ते प्लान भी पेश करेंगी क्योंकि जियो फोन के साथ यूजर्स को 153 रुपये में 1 महीने की वैधता के साथ सबकुछ फ्री मिल रहा है यानी रोज 500 एमबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज और रोमिंग सब फ्री हैं।