करिअर

क्या 5 अप्रैल को बिहार बोर्ड जारी करेगा 10वीं के रिजल्ट

Bihar Class 10 Result 2019: बिहार बोर्ड ने इस बार कक्षा 12वीं का रिजल्ट 44 दिन के अंदर जारी कर इतिहास रच दिया है. इस साल 79.76% छात्र पास हुए हैं. 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को ये जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि कक्षा 10वीं का रिजल्ट कब जारी होगा. वहीं बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 5 अप्रैल को 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है ऐसी खबर से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. जिसके बाद  BSEB अधिकारियों ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि ये फेक खबर है, छात्र ऐसी खबरों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.

बीएसईबी बोर्ड ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि परिणाम की कोई आधिकारिक तारीख अभी तक तय नहीं की गई है. जैसे ही तारीखें तय होंगी बोर्ड वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए के सूचित कर देगा. इसलिए छात्र इंताजार करें क्योंकि अभी परिणाम की तारीखों की घोषणा की जानी बाकी है.

इसी के साथ बोर्ड ने ये साफ कहा है कि अभी तक किसी भी तारीख कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही अंतिम तारीखों की घोषणा की जाएगी. ऐसे में ये साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बिहार कक्षा 10 की परिणाम की खबरें फर्जी हैं.  बता दें, इस साल बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 16.60 लाख छात्र शामिल हुए थे. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा में 13 लाख छात्र शामिल हुए थे.

जल्दी आया कक्षा 12वीं का रिजल्ट

बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा खत्म होने के 44 दिन के भीतर ही परिणाम जारी जारी कर दिए थे. वहीं 28 दिन में पेपर जांच की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया था. बता दें, परीक्षा 16 फरवरी को समाप्त हो गई थी.

कैसा था बिहार बोर्ड का कक्षा 12वीं का रिजल्ट

– कुल छात्र पास हुए:  79.76 प्रतिशत

– आर्ट्स स्ट्रीम : 76.5 प्रतिशत

– कॉमर्स स्ट्रीम: 93.02 प्रतिशत

– साइंस स्ट्रीम: 81.02 प्रतिशत

कौन हैं कक्षा 12वीं के टॉपर

आर्ट्स के टॉपर्स

– रोहिणी रानी- 92.6 फीसदी अंक (463 अंक)

–  मनीश कुमार- 92.6 फीसदी अंक (463 अंक)

साइंस में दो टॉपर रहे हैं.

रोहिणी (नालंदा)- 94.6 फीसदी मार्क्स

पवन कुमार- 94.6 फीसदी मार्क्स

कॉमर्स के टॉपर्स

– सत्यम कुमार- 94.4 फीसदी

–  सोनू कुमार- 94 फीसदी

कैसे आयोजित की गई थी परीक्षा

बिहार बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया में तेजी लाने और बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 2019 की घोषणा में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए इस साल कई कदम उठाए हैं. इस साल बोर्ड ने सभी उत्तर पुस्तिकाओं के लिए ओएमआर शीट्स और बार कोडिंग का उपयोग शुरू किया था.

Related Articles

Back to top button