अन्तर्राष्ट्रीय
क्यूबा में 54 साल बाद फहराया गया अमेरिका का क्षंडा
वाशिंगटन(एजेंसी)। एक एतिहासिक क्षण में अमेरिका ने 54 साल के बाद क्यूबा में अपने नए दूतावास में अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अमेरिका और क्यूबा ने पिछले महीने औपचारिक रूप से कूटनीतिक संबंध बहाल किए। बीते महीने वाशिंगटन में क्यूबा का दूतावास खुला। क्यूबा में अमेरिकी दूतावास के खुलने के ऐतिहासिक मौके पर अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी पहुंचे। 1945 के बाद क्यूबा का दौरा करने वाले वह अमेरिका के पहले शीर्ष राजनयिक हैं। केरी ने कहा, वास्तव में यह एक यादगार मौका है। यह दिन पुराने अवरोधों को खत्म करने और नयी संभावनाओं को तलाशने का है। यह भावना मैं अपने देश की ओर से प्रकट करता हूं।