अजब-गजबमनोरंजन

क्यों नहीं बनी बाहुबली की माँ श्री देवी, रामु ने पूछा ये बड़ा सवाल

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक ही फिल्म का दबदबा है और वह है बाहुबली-2, इस फिल्मं के सभी कैरेक्टर लोगो के दिलो पर राज करने में सफल रहे है. ऐसे में उन अभिनेताओं को जरूर अफ़सोस हुआ होगा. जिन्हे इस फिल्म का हिस्सा बनने के ऑफर थे.

क्यों नहीं बनी बाहुबली की माँ श्री देवी, रामु ने पूछा ये बड़ा सवाल

लेकिन अपनी फीस और समय की वजह से वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके. इनमे से एक जॉन इब्राहिम है तथा दूसरी श्री देवी. कहा जा रहा ही कि प्रभास से पहले बाहुबली के किरदार के लिए  जॉन इब्राहिम से बात की गयी थी लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया.वही दूसरी तरफ राजमाता शिवगामी का किरदार निभाने के लिए पहले श्री देवी से बात की गयी थी.

ये भी पढ़ें: ऋषि: कोई कॉन्ट्रेक्टर है क्या, जहां बाहुबली शूट हुई वहां का प्लाट दिलवा दो

लेकिन उन्होंने कुछ ज्यादा ही फीस की डिमांड कर दी जिसके कारण राजमौली ने अपना हाथ पीछे खींच लिया. अब बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने श्री देवी से यही सवाल किया की उन्होंने बाहुबली में काम क्यों नहीं किया. तथा अब वे उनके जबाब का इंतज़ार कर रहे है. 

Related Articles

Back to top button