अन्तर्राष्ट्रीय
क्यों यहां अपने ब्रेस्ट किराए पर देना चाहती है एक नर्स?

मार्केटिंग के इस दौर में जहां हर काम की पब्लिसिटी करनी पड़ती है, वहीं फ्रांस में एक महिला ने ऐसा विज्ञापन दिया जिसे पढ़कर हर कोई हैरान है. इस महिला ने विज्ञापन में कहा है कि वह समलैंगिक कपल्स के बच्चों को दूध पिलाने कराने के लिए वह अपने स्तन किराए पर देना चाहती है.
विज्ञापन में महिला की ओर से बताया गया है कि मैं 29 साल की एक प्रशिक्षित नर्स और स्वस्थ मां है और छोटे बच्चों को स्तनपान कराने के लिए अपने स्तन किराए पर दे रही है.
विज्ञापन में इस महिला ने कहा है कि वह इस सेवा के लिए एक दिन के 100 यूरो लेगी और इसके बदले दिन में 10 बार स्तनपान कराएगी.
गौरतलब है कि फ्रांस सरकार ने मई 2013 से समलैंगिक विवाह को मान्यता दे दी है. इस कानून के तहत अब समलैंगिक कपल बच्चे भी गोद ले सकते हैं, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या गोद लिए गए बच्चों को स्तनपान कराने की आती है.
बीते दिनों एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, उसने इस विज्ञापन की मौलिकता की जांच की है और विज्ञापन बिल्कुल सही पाया गया है.



