उत्तर प्रदेशराज्य

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय एटीएम हैकर गैंग

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्राइम ब्रांच ने बैंकों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय एटीएम हैकर गिरोह को तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों की नकदी बरामद की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने शनिवार को नौबस्ता चौराहे से एटीएम हैकर गिरोह के तीन बदमाशों को समय दबोच लिया जब वे शहर छोड़ने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में जालौन जिले के कालपी निवासी रवि कुमार, प्रमोद कुमार और नन्द किशोर शामलि हैं। सभी इंटर पास हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 5,50,000 रुपये नकद, अलग-अलग बैंकों के 206 एटीम कार्ड ,जिनके खातों में 3-4 लाख रुपये बैलेंस है बरामद किए। पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि वह छह माह से यह काम कर रहे थे। देहात और सूनसान स्थानों पर लगे एटीएम को वह अपना निशाना बनाते थे। अब तक की जांच में अभियुक्तों द्वारा करीब 30-40 लाख रुपये बैंकों से ठगी करने का मामला सामने आया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button