क्राइम ब्रांच ने अभिनेता सलमान खान के बंगले पर मारा छापा, 29 साल से फरार अपराधी पकड़ा गया
मुम्बई : मुंबई पुलिस ने बुधवार को सलमान खान के बंगले से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसे पिछले 29 साल से मुम्बई पुलिस को तलाश थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार राणा और कुछ अन्य लोग चोरी के मामले में कथित रूप से संलिप्त थे, जिन्हें 1990 में अपराध शाखा ने हिरासत में लिया था। अभिनेता सलमान खान भी शक के घेरे में आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार ये शख्स बंगले के केयर टेकर के तौर पर वहां रह रहा था और पिछले 20 वर्षों से बंगले की देखरेख कर रहा था। जबकि मुम्बई पुलिस के अनुसार ये शख्स वांटेड क्रिमिनल है। सलमान खान के गोराई स्थित बंगले से गिरफ्तार किये गये 62 वर्षीय इस शख्स का नाम शक्ति सिद्धेश्वर राणा है, इस पर जबरन चोरी और मारपीट का मामला दर्ज था और इस मामले में इसे जेल हो गयी थी लेकिन जमानत पर छूटने के बाद से ही ये फरार था।
मुंबई पुलिस को जैसे ही इस बात की गुप्त सूचना मिली उन्होंने तुरंत योजना बनाकर बुधवार शाम सलमान खान के बंगले पर अचानक धावा बोल दिया और इस शख्स को हिरासत में ले लिया। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों की एक बैठक में रुके हुए गैर जमानती वॉरेंट तामील करने के मामले में चर्चा की गई थी। इसी दौरान क्राइम ब्रांच की यूनिट 4 में इंस्पेक्टर निनाद सावंद सिद्धेश्वर राणा के केस पर जांच कर रहे थे। मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर जब पता चला कि वह गोरई बीच के आसपास रह रहा है और सलमान खान के बंगले में काम कर रहा है, इसी आधार पर पुलिस टीम ने वहां छापा मारा।