टॉप न्यूज़लखनऊ
क्राइम मीटिंग में ऊंघते मिले इंस्पेक्टर तो ‘लेडी सिंघम’ ने लगाई लताड़


पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने हाल ही में विभिन्न जिलों से स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टरों की आरामतलबी पर सख्त नाराजगी जताई। कहा कि पुलिस अफसर रात को दो-ढाई बजे तक क्षेत्र में रहते हैं और सीयूजी नंबर पर आने वाली कॉल रिसीव करके शिकायत सुनते हैं, जबकि गैर जिलों से आए इंस्पेक्टरों द्वारा रात होते ही किसी और को मोबाइल थमाकर सो जाना या मोबाइल बंद करने की शिकायतें मिल रही हैं।
बोलीं कि सूबे की राजधानी में मीडिया काफी मजबूत है। उससे वारदात छिपाओगे तो बड़ी खबर छपेगी। सही बात बता देने से भ्रामक खबर नहीं छपती। इसी तरह जनता की शिकायतों की सुनवाई व अपराधियों की धरपकड़ में लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं। एसएसपी ने ऊंघते नजर आए इंस्पेक्टर जानकीपुरम व गोमतीनगर को भी फटकार लगाई।
एसएसपी ने एएसपी सिटी पश्चिम, सीओ चौक, कैसरबाग व बाजार खाला के साथ पुराने शहर के थानेदारों को चेहल्लुम में शांति व्यवस्था के मद्देनजर निर्देश दिए। पुराने मामलों की स्थिति की जानकारी के साथ निरोधात्मक कार्रवाई के बारे में पूछा। इसके साथ सभी थानेदारों को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के आदेश दिए। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के स्थलीय निरीक्षण के साथ आवागमन के सभी मार्ग चिह्नित करके विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा।
गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, शस्त्र अधिनियम व अन्य निरोधात्मक कार्रवाई में लापरवाही, वांछित व गैर जमानती वारंट पर अपराधियों की गिरफ्तारी में लापरवाही को लेकर हजरतगंज, आलमबाग, मानकनगर, सरोजनीनगर, कैसरबाग, बाजार खाला व विकासनगर के इंस्पेक्टर की क्लास ली। हत्या, लूट, डकैती व अन्य संगीन अपराधों की विवेचनाओं की समीक्षा के साथ वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए।