![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/cid1.png)
नई दिल्ली: सोनी टीवी पर 21 साल तक लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने वाले टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर क्राइम शो “सी.आई.डी.” के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सालों से छोटे पर्दे पर दिखाया जा रहा है अब तक का सबसे लंब शो “सी.आई.डी.” अब बंद होने जा रहा है। जी हां- सोनी चैनल पर आने वाला सबसे लंबा और सबसे फेमस क्राइम शो “सी.आई.डी.” का आखिरी एपिसोड 29 अक्टूबर को दिखाया जाएगा। इसके बाद आप टीवी पर इस को नहीं देख पाएंगे। “सी.आई.डी.” इकलौता ऐसा शो है जिसने हर घर में अपनी पहचान बनाई है। ये शो साल 1997 से लगातार सोनी चैनल पर दिखाया जा रहा है। “सी.आई.डी.” के बंद होने की जानकारी खुद इस शो के एक्टर दया ने दी है। ऐसे कम ही शो होते हैं जो अपनी पॉपुलैरिटी के साथ बिना ब्रेक इतना लंबा चलते रहें, उनमें से एक “सी.आई.डी.” है, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। अभी हाल ही में शो ने अपनी 1546 एपिसोड्स पूरे किए थे। इस शो में ऐ. सी.पी. प्रद्युमन, दया, अभिजीत ने बहुत शानदार अभिनय किया है। इस शो में तीनों ने जान फूंक दी है। टीवी शो के बंद किए जाने की वजह पर शो में इंस्पेक्टर दया का रोल निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने बताया, “सबकुछ बिल्कुल ठीक जा रहा था। शो को टीआरपी मिल रही थी, लेकिन कुछ दिनों पहले शूटिंग चल रही थी, तभी शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर बी.पी. सिंह का फोन आया। दयानंद का कहना है कि हम सभी को बहुत बुरा लग रहा है। सच में मैं अपने किरदार को बहुत मिस करूंगा। इतना लंबा चलने के बाद शो की टीआरपी कम हो जाती है, लेकिन इसे आज भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इसकी पॉपुलैरिटी आज भी वैसी ही है जो सालों पहले हुआ करती थी। इस शो के किरदार से लेकर कई डायलॉग भी बेहद मशहूर हुए। इनमें एसीपी प्रद्युम्न का डायलॉग, ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ सबकी जुबान पर रहता है। इस शो के साथ ही इसके किरदार भी घर-घर में पहचान रखते हैं। इनमें एसीपी प्रद्युमन के रोल में शिवाजी साथम, दयानंद शेट्टी बतौर इंस्पेक्टर दया और आदित्य श्रीवास्तव को अभिजीत के रोल में पहचाना जाता है।