ज्ञान भंडार

क्रिकेटर भज्जी की शादी होगी हाईटेक , तैयारियां शुरू

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
download (4)जालंधरः क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा की शादी को लेकर लोगों को जो इंतजार था वह अब खत्म हो चुका है। खास-खास लोगों के घरों में इन्विटेशन भी पहुंचना शुरू हो गया है। हरभजन सिंह भी शहर में पहुंच चुके हैं। वह खुद शादी की तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। शादी से जुड़ी हर जानकारी के लिए भज्जी व गीता ने सीधा संपर्क रखने की कवायद की है। दोनों ने एक इमेल अाईडी info@Bajji and Geeta.com बनाई है जिस पर पूरी जानकारी ली जा सकती है। कार्ड पर अारएसवीपी के स्थान पर इस इमेल अाईडी का जिक्र है। हरभजन सिंह की शादी का संगीत समारोह और शादी जालंधर के क्लब कबाना में होगी। संगीत का प्रोग्राम 27 अक्टूबर को होगा। शादी 29 अक्टूबर को होगी। एक नवंबर को रिसेप्शन दिल्ली में होटल ताज पैलेस के राजा एंड रानी बाग में रखी गई है। सभी वीवीआईपी गेस्ट के इसी प्रोग्राम में शामिल होने की बात कही जा रही है। इसमें पूरी इंडियन टीम के अलावा मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे। बॉलीवुड से सलमान और शाहरुख खान भी शामिल होंगे। एक्टर्स में गीता बसरा के साइड से उनके खास फ्रेंड शामिल होंगे। खास बात है कि शहर के जितने लोगों को निमंत्रण भेजा रहा है उनसे तीनों प्रोग्राम में शामिल होने की अपील की गई है।जालंधर से करीब तीन सौ लोगों को शादी में बुलाया जा रहा है। इसमें स्पोर्ट्स जगत के बड़े नामों के अलावा उद्योगपति, राजनेताओं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही शहर की अन्य क्षेत्रों की बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इस शादी पर अाने के लिए भज्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया है।

Related Articles

Back to top button