स्पोर्ट्स
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को देखने उमड़ी भीड़, गार्ड ने कर दी फायरिंग
दस्तक टाइम्स एजेंसी/डीडी क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा कि इसकी स्थापना से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं में निखार आएगा। इस मौके पर शमी ने युवाओं को क्रिकेट के गुर भी सिखाए।
डिडौली स्थित डीएनएस कैंपस में दिल्ली क्रिकेट एकेडमी की स्थापना की गई है। रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान मोहम्मद शमी ने कहा कि यहां क्रिकेट एकेडमी की स्थापना हो जाने से ग्रामीण इलाके के साथ ही जनपद के क्रिकेट खिलाड़ी युवाओं को लाभ मिलेगा।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इस अवसर पर सलीम अहमद, के रामचंद्रन, फनींद्र, विनोद शर्मा, अरबाद, अथर, एफएच खान, रियाज अहमद, जुनैद कुरैशी, फहीद अहमद मौजूद रहे।
डिडौली के डीएनएस कैंपस में क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन करने आए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने पत्रकारों को बताया कि वह ऐसे सात बच्चों को क्रिकेट सीखने में मदद करेंगे, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। युवाओं को क्रिकेट के लिए मेहनत करते रहना चाहिए, एक दिन उन्हें अवश्य कामयाबी मिलेगी। क्योंकि क्रिकेट में सिफारिश नहीं चलती।
डीडी क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन करने आए मोहम्मद शमी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहले से ही कैंपस इकट्ठा हो गए थे। भीड़ को खदेड़ने के लिए कैंपस के सुरक्षा गार्ड ने फायरिंग कर दी। जिससे अफरा तफरी मच गई।