स्पोर्ट्स
क्रिकेटर श्रीसंथ की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया सनसनीखेज खुलासा, ये सुन पत्नी के उड़ जायेंगे होश

क्रिकेटर से डांसर-एक्टर बनकर फिलहाल बिग बॉस के घर के सदस्य बने श्रीसंथ लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर में अपने गुस्से से सभी को डराने वाला यह क्रिकेटर घर के बाहर भी विवादों में आ चुका है।
श्रीसंथ की एक्स गर्लफ्रेंड ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ-साथ गर्लफ्रेंड का यह भी कहना है कि श्रीसंथ ने उनके साथ-साथ अपनी पत्नी को भी धोखा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजना, डेजी बोपन्ना, सुरवीन चावला और शहनाज पद्मसी को डेट कर चुके श्रीसंथ की एक और एक्स गर्लफ्रेंड अब सामने आई है।
एक्ट्रेस निकेशा पटेल की माने तो अपनी पत्नी भुवनेश्वरी को डेट करने के बावजूद श्रीसंथ उनके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे।
हाल ही में श्रीसंथ की गर्लफ्रेंड ने एक शो में कहा, श्रीसंत ने उनसे ब्रेक अचानक ही कर लिया था। लिहाजा ऐसे में बहुत से सवाल बिना जवाब के ही रह गए हैं।
निकेशा पटेल ने कहा कि वह भुवनेश्वरी के साथ प्रेम में थे। शादी से पहले करीब 7 साल तक वह साथ रहे हैं। यह मेरे लिए काफी हिला देने वाली बात थी। अगर ऐसा था तो श्रीसंत को मेरे साथ लिव इन में साल भर नहीं रहना चाहिए था।