स्पोर्ट्स

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या फिटेनस टेस्ट में फेल, इंडिया-ए टीम से बाहर

नई दिल्ली : क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या शनिवार को मुम्बई में फिटेनस टेस्ट में फेल होने के बाद इंडिया-ए की टीम से बाहर कर दिए गए हैं। हार्दिक की जगह अब ऑलराउंडर विजय शंकर को इंडिया-ए की टीम में शामिल किया गया है। इंडिया-ए की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दो 50 ओवरों का अभ्यास मैच, तीन प्रथम श्रेणी मैच और दो चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलेगी। इंडिया-ए टीम के लिए यो-यो टेस्ट नहीं होता है, लेकिन हार्दिक अभी रिहैबिलिटेशन से वापसी कर रहे हैं और वे अनिवार्य फिटनेस टेस्ट भी पास नहीं कर सके। रिहैबिलिटेशन से वापसी करने वाले खिलाडिय़ों के लिए अनिवार्य फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी होता है। सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, हां, दुर्भाग्यवश हार्दिक फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं और वे टीम से हट गए हैं। उनके स्थान पर विजय शंकर न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे।

हार्दिक अपनी सफल सफल सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। आईएएनएस को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा था कि न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के बीच में उनका भारतीय टीम के साथ जुडऩे का र्कायक्रम है। उल्लेखनीय है कि 26 साल के हार्दिक 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी20 मैच खेल चुके हैं। हार्दिक के टेस्ट में 532 रन व 17 विकेट, वनडे में 957 रन व 54 विकेट और टी20 में 310 रन व 38 विकेट हैं।

Related Articles

Back to top button