स्पोर्ट्स

क्रिकेट इतिहास में पहले ओवर की 3 गेंदों में 3 छक्के लगाने वाला ये है विश्व का एकमात्र बल्लेबाज

मित्रों खेल जगत में वैसे तो कई दिग्‍गज खिलाड़ी है जिन्‍होंने ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बना लिये है जो सराहनीय है पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड है जो क्रिकेट के इतिहास में शायद स्‍वर्णिम अक्षरों से लिखें गये है हालांकि खेल जगत में हमेशा ही युवा खिलाडि़यों ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से पुराने रिकॉर्डो को तोड़ते हुये नाये ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है। पर आज हम एक ऐसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के संबंध में बताने जा रहे है जिन्‍होने 3 गेदों में 3 छक्‍के लगातार लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है नाम जानकर आप भी हैरानी में पड़ जायेगें।

आपको बता दें कि आज हम जिस दिग्‍गज खिलाड़ी की बात कर रहे है वो अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में पहले ओवर की तीन गेंदो पर लगातार ती छक्‍के लगाने वाले विश्‍व के एकमात्र बल्‍लेबाज है, हालांकि इनके नाम और भी कई महत्‍वपूर्ण रिकॉर्ड दर्ज है, जिनको आज तक किसी अन्‍य खिलाड़ी के लिये तोड़ना तो दूर छू पाना भी काफी मुश्किल काम है,इन्‍होंने इंडियन टीम में बतौर ओपनर की भूमिका निभाते हुये कई विस्‍फोटक पारियों खेली है इसमे को दो रॉय नही है, हालांकि बहुत पहले ही क्रिकेट से सन्‍यास ले चुके है पर आज भी खेल जगत में अपनी अहम भूमिका निभाने में कोई कसर नही छोड़ते है, सब लोग यह अवश्‍य सोच रहे होगें कि आखिर किस खिलाड़ी की बात की जा रही है?

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है,वो और कोई नही है,बल्कि इंडियन टीम में सबसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेन्‍द्र सहवाग है,जिन्‍होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड क्रिकेट ग्राउंड में टीम साउथी की गेंदों पर तीन लगातार छक्के लगाए थे,तो वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मध्‍य खेले गए टी-20 फाइनल मैच में बेन स्ट्रोक के आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज के धांसू क्रिकेटर कार्लोस ब्रेथवेट ने भी लगातार 4 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था पर वीरेन्‍द्र सहवाग एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है,जिन्‍होंने पहले ओवर की 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है,सहवाग के इस रिकॉर्ड के संबंध में आप लोगों की क्‍या प्रतिक्रियायें है?कमेंट बॉक्‍स में अपनी महत्‍वपूर्ण रॉय अवश्‍य लिखें।

Related Articles

Back to top button