क्रिकेट: ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन पद से इस्तीफा देंगे
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन का करार 2019 के आखिर में खत्म होने जा रहा है और वह इसका नवीनीकरण नहीं कराना चाहते. लीमैन ने फॉक्स स्पोटर्स को अपनी योजना बताते हुए कहा कि अगला डेढ़ साल उनके कोचिंग कैरियर का आखिरी होगा.
अगले साल ऑस्ट्रेलिया विश्व कप बरकरार रखने की कोशिश करेगा. उन्होंने कहा कि मैं अपने काम का पूरा मजा ले रहा हूं. अब आगे देखते है कि सत्र कैसा जाता है. गौरतलब है कि लीमैन ने 2013 में एशेज सीरीज में टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था. उनका कार्यकाल 2017 में खत्म होने वाला था.
लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच डेरेन लीमैन का कार्यकाल 2019 में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप तक के लिए बढ़ा दिया. उस दौरान सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट हॉवार्ड ने कहा था कि यह फैसला 2019 तक टीम को स्थिरता प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है.